India Tour of South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है,टीम के दिग्गज खिलाड़ी Virat Kohli किसी कारण से भारत वापस लौट आए हैं.. आइए जानते हैं पूरी खबर….
इंडिया टीम साऊथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट सीरीज के लिए दौरे पर है.अब दोनों के बीच टी20 और वनडे फॉर्मेट का मुकाबला खेला जा चुका हैं, वहीं टेस्ट सीरीज का मुकाबला अभी बाकी है.
क्या हुआ Virat Kohli को?
रिपोर्ट के अनुसार, फैमिली इमरजेंसी के वजह से Virat Kohli भारत लौट आए हैं. बीसीसीआई सूत्रों से ये भी खबर है कि, 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए Virat Kohli समय से जोहानिसबर्ग वापस आ जायेंगे।
लगभग तीन दिन पहले विराट कोहली मुंबई आ गए थे.जिसके लिए उन्होंने बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट से परमिशन ले ली थी. वहीं अब शुक्रवार (22 दिसंबर) को वे साउथ अफ्रीका लौट सकते है.
उधर 19 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान 26 वर्षीय गायकवाड़ को उंगली में चोट लग गई थी.जिसके चलते उनके खेलने पर संशय है।
India Tour of South Africa Match schedule
पहला टेस्ट, 26 से 30 दिसंबर, सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट, 3 से 7 जनवरी, जोहानिसबर्ग