महाकुंभ के दौरान चर्चाओं में आए अभय सिंह उर्फ IIT बाबा को जूना अखाड़े से बाहर कर दिया गया है। साथ ही उनके अखाड़ा शिविर और उसके आसपास आने पर भी रोक लगा दी गई है।
कार्रवाई की वजह
बताया जा रहा है कि अभय सिंह ने अपने गुरु के प्रति अपशब्द कहे, जो अखाड़े की गुरु-शिष्य परंपरा और अनुशासन के खिलाफ है। जूना अखाड़े के मुख्य संत महंत हरि गिरि ने कहा, “गुरु का अपमान सनातन धर्म और अखाड़े के सिद्धांतों के विपरीत है। अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है, और इसका पालन सभी को करना पड़ता है।”
क्या वापसी संभव है?
महंत हरि गिरि के अनुसार, जब तक अभय सिंह अखाड़े की परंपराओं और अनुशासन का सम्मान नहीं करेंगे, उनकी वापसी संभव नहीं है।
पहले भी विवादों में रहे IIT बाबा
कुछ दिन पहले बाबा अचानक आश्रम छोड़कर चले गए थे, जिसके बाद अफवाहें थीं कि उन्हें निकाल दिया गया है। उनके परिवार के लोग भी उन्हें ढूंढते हुए आश्रम पहुंचे थे। बाद में बाबा ने आश्रम के साधुओं पर अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया।
IIT बाबा कौन हैं?
नाम: अभय सिंह
जन्मस्थान: झज्जर, हरियाणा
शिक्षा: IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
करियर: कनाडा में नौकरी, फिर अध्यात्म की ओर रुझान
प्रसिद्धि: महाकुंभ में इंटरव्यू के बाद वे चर्चा में आए।