भारत में Loksabha election होने वाले हैं,ऐसे में कुछ दिनों में IPL 2024 की भी शुरुआत होने वाली है जिसको लेकर कहा जा रहा था कि ये लीग भारत से बाहर कराया जा सकता है।अब bcci सचिव जय शाह ने इन सब सवालों का जवाब दिया है…
22 मार्च से ipl 2024 का आरंभ होने वाला, फिलहाल bcci की ओर से Lok Sabha Elections को ध्यान में रखते हुए ही अब तक सिर्फ 21 मैचों के शेड्यूल की घोषणा की गई है।
वहीं, भारत के चुनाव आयोग की तरफ से भी चुनाव के तारीखों का ऐलान किया जा चुका है, जो की 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होगा। इसी के चलते ऐसी खबरें आने लगी थीं कि Lok Sabha Elections की वजह से IPL 2024 का दूसरा चरण भारत से कही बाहर आयोजित हो सकता है।bcci सचिव जय शाह ने इस बारे में स्थिति साफ कर दी है।
Whatsapp Channel |
भारत में ही होगा IPL 2024
IPL को विदेश में शिफ्ट करने वाली अटकलों को bcci सचिव जय शाह ने खारिज किया है। क्रिकबज को दिए अपने बयान में जय शाह ने कहा है कि भारत में ही पूरी लीग का आयोजन होगा। शनिवार के दिन उन्होंने क्रिकबज को बताया कि विदेश में इस लीग को नहीं ले जाया जाएगा।