रायपुर। UPSC 2024 में 65वीं रैंक हासिल करने वाली पूर्वा अग्रवाल को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने उनके घर जाकर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी सफलता है, जिससे युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी कि मेहनत और लगन से UPSC जैसी कठिन परीक्षा भी पास की जा सकती है।
पूर्वा ने बताया कि यह उनका तीसरा अटैम्प्ट था। इससे पहले वह IPS के लिए चयनित हो चुकी थीं। उन्होंने ट्रेनिंग से छुट्टी लेकर दोबारा तैयारी शुरू की और अब IAS बन गईं। वे 2021 से UPSC की तैयारी कर रही हैं।
पूर्वा के पिता छत्तीसगढ़ टेक्निकल एजुकेशन में एडिशनल डायरेक्टर हैं और उनकी बड़ी बहन NIT से डबल मेडलिस्ट हैं, जो SECL में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।
पूर्वा का युवाओं को संदेश है – “खुद पर विश्वास रखो और मेहनत करो, एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।”