बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक के बाद वह डिप्रेशन में चले गए थे और खुद को खत्म करने की हालत में आ गए थे। आमिर ने बताया कि वह डेढ़ साल तक रोज शराब पीते थे और नशे में बेहोश हो जाते थे।
‘हर रात दारू पीकर बेहोश हो जाता था’ – आमिर खान
एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया,
“रीना से अलग होने के बाद मैंने पूरी शराब की बोतल खत्म कर दी। उसके बाद डेढ़ साल तक मैं रोज शराब पीता रहा। नींद नहीं आती थी, बस बेहोश हो जाता था। मैं खुद को खत्म करने पर तुला हुआ था।”
‘लगान’ की सफलता के बीच अकेलापन
उसी दौरान ‘लगान’ फिल्म रिलीज हुई, और मीडिया ने उन्हें ‘मैन ऑफ द ईयर’ कहा। आमिर ने कहा,
“यह सुनकर मुझे अंदर से झटका लगा क्योंकि उस वक्त मैं अंदर से पूरी तरह टूटा हुआ था। मैं किसी से नहीं मिलना चाहता था।”
गाना गुनगुनाते हुए हुए रो पड़े आमिर
इंटरव्यू के दौरान आमिर खान भावुक हो गए और गाना ‘आपकी याद आती रही रात भर’ गुनगुनाया। उनकी आंखों में आंसू थे। इससे पहले भी आमिर खुद को ‘देवदास’ जैसा बता चुके हैं।
रीना से तलाक, किरण से शादी और तीसरी मोहब्बत
आमिर ने पहली पत्नी रीना से 16 साल की शादी के बाद तलाक लिया। इसके बाद उन्होंने किरण राव से 2005 में शादी की, लेकिन 2021 में उनका भी तलाक हो गया। अब आमिर को तीसरी बार गौरी स्प्रैट से प्यार हुआ है। वह गौरी को अपने परिवार से भी मिलवा चुके हैं।