गूगल फोटोज एक क्लाउड आधारित प्लेटफॉर्म है, जहां आप अपनी तस्वीरों और वीडियो को सुरक्षित रूप से स्टोर कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने फोटोज को किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं। लेकिन कई बार आपको अपनी सारी तस्वीरों की ज़रूरत पड़ सकती है, या आप इन्हें किसी दूसरी जगह पर स्टोर करना चाहते हैं। इस स्थिति में आप इन्हें आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
आइए जानते हैं कि गूगल फोटोज से सभी फोटो को एकसाथ डाउनलोड कैसे किया जा सकता है।
गूगल टेकआउट टूल से डाउनलोड करें सभी फोटो
गूगल फोटोज से सभी फोटो डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल टेकआउट टूल का इस्तेमाल करना होगा। इसे आप अपने वेब ब्राउज़र पर खोल सकते हैं और गूगल अकाउंट से लॉग-इन कर सकते हैं।
गूगल टेकआउट पेज पर जाने के बाद आपको कई गूगल सेवाओं की सूची दिखाई देगी।
‘डीसलेक्ट ऑल’ पर क्लिक करें, ताकि सभी सेवाएं अनचेक हो जाएं।
अब, ‘गूगल फोटोज’ का विकल्प ढूंढें और उसे चुनें।
इसके बाद, ‘ऑल फोटो एल्बम इनक्लूड’ पर क्लिक कर सकते हैं, जिससे आप सभी फोटो या कुछ खास एल्बम्स को चुन सकते हैं। फिर ‘ओके’ पर टैप करें।
डाउनलोड की सूचना ईमेल पर मिलेगी
अगर आप केवल एक बार फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं, तो फोटो चुनने के बाद ‘एक्सपोर्ट वंस’ का विकल्प चुनें।
ZIP फाइल फॉर्मेट का चयन करें और फाइल का साइज (2GB-10GB) चुनें।
अब, ‘क्रिएट एक्सपोर्ट’ पर क्लिक करें।
इसके बाद, गूगल आपकी फाइल तैयार करेगा, जिसमें कुछ समय लग सकता है। जैसे ही फाइल तैयार हो जाएगी, आपको ईमेल के जरिए नोटिफिकेशन मिलेगा। ईमेल में दिए लिंक पर क्लिक करके आप अपनी फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।