Housefull 5 Box Office Collection update: मुंबई। अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। फिल्म को रिलीज़ हुए 6 दिन हो चुके हैं और हर दिन इसकी कमाई नए मुकाम पर पहुंच रही है।
पहले हफ्ते में जबरदस्त कमाई
6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई हाउसफुल 5 ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई की थी। इसके बाद दूसरे दिन 31 करोड़ और तीसरे दिन 32.5 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन हुआ।
कामकाजी दिनों में भी फिल्म की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी।
चौथे दिन – ₹13 करोड़
पांचवे दिन – ₹11.25 करोड़
छठे दिन – ₹8 करोड़
अब तक फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 119.75 करोड़ रुपये पहुंच चुका है।
225 करोड़ के बजट में बनी है ये मल्टीस्टारर फिल्म
हाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म लगभग ₹225 करोड़ के बजट में बनी है, और अब यह तेजी से अपनी लागत वसूलने की ओर बढ़ रही है।
दमदार स्टार कास्ट बनी फिल्म की जान
अक्षय कुमार के साथ फिल्म में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं:
अभिषेक बच्चन
रितेश देशमुख
नाना पाटेकर
संजय दत्त
जैकी श्रॉफ
जैकलीन फर्नांडिस
सोनम बाजवा
इसके अलावा नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, श्रेयस तलपड़े, फरदीन खान, चंकी पांडे और डिनो मोरिया जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं।