हरियाणा के रोहतक में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक योग शिक्षक 24 दिसंबर को लापता हो गए थे। तीन महीने बाद उनका शव 61 किलोमीटर दूर चरखी दादरी में मिला।
कौन थे मृतक?
मृतक का नाम जगदीप (45) था। वे बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, रोहतक में योग शिक्षक थे और झज्जर जिले के मांडोठी गांव के रहने वाले थे।
कैसे हुई हत्या?
जगदीप जिस मकान में किराए पर रहते थे, उसके मालिक राजकरण को शक था कि उसकी पत्नी और जगदीप के बीच अवैध संबंध हैं। शक पक्का होने के बाद राजकरण ने अपने साथी हरदीप और धर्मपाल के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
24 दिसंबर को हरदीप और धर्मपाल ने जगदीप को रास्ते से उठाया और 61 किलोमीटर दूर पैंतावास गांव ले गए। वहां हाथ-पैर बांधकर उनकी बेरहमी से पिटाई की और जिंदा ही 7 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया।
कैसे खुला मामला?
जगदीप के लापता होने पर उनके ताऊ ने 3 फरवरी को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली तो हरदीप और धर्मपाल तक पहुंची। जब उन्हें पकड़ा गया, तो उन्होंने सारा सच उगल दिया।
क्या हो रही कार्रवाई?
पुलिस ने हरदीप और धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया है।
मुख्य आरोपी राजकरण समेत अन्य की तलाश जारी है।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जगदीप को जिंदा जलाया गया था या नहीं।
जांच जारी है, जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं।