Gumdideeh murder case: भानुप्रतापपुर। दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र के ग्राम गुमडीडीह में दो महीने पहले हुए नाबालिग की मौत के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि नाबालिग की हत्या पिता-पुत्र ने मिलकर की थी और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला क्या है?
22 जून 2025 को ग्राम गुमडीडीह में एक पेड़ के नीचे नाबालिग देवलू राम सोरी का शव बरामद हुआ था। उसके गले में गमछे का फंदा था और गमछे का दूसरा सिरा पेड़ की डंगाल पर लटक रहा था। गमछा फटने से शव नीचे गिरा हुआ था। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी।
पुलिस जांच में सामने आया सच
जांच में पता चला कि मृतक का आरोपी की बेटी से प्रेम संबंध था। इसी बात से नाराज होकर पिता-पुत्र ने नाबालिग की हत्या कर दी और मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को गमछे से पेड़ पर टांग दिया।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने सबूतों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया –
श्याम लाल गोटा (42 वर्ष) पिता सुखूराम गोटा
भूपेंद्र गोटा (22 वर्ष) पुत्र श्याम लाल गोटा
दोनों ग्राम गुमडीडीह निवासी हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
