Gudhiyari conversion case: रायपुर। गुढियारी थाना क्षेत्र के मुर्रा भट्टी इलाके में देर रात धर्मांतरण को लेकर भारी हंगामा मच गया। आरोप है कि एक मकान में प्रार्थना सभा के नाम पर करीब 60-70 लोगों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही थी।
जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गुढियारी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और 5 लोगों को हिरासत में ले लिया।
यह घटना भुनेश्वर यादव नामक व्यक्ति के मकान में हुई, जहां दर्जनों लोग प्रार्थना सभा के नाम पर इकट्ठा हुए थे। आरोप है कि इन लोगों को जबरन या बहला-फुसलाकर धर्म बदलवाया जा रहा था।
फिलहाल पुलिस ने 5 आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच जारी है।
