खैरागढ़। शहर के बाजार में शनिवार दोपहर GST विभाग की 9 सदस्यीय टीम ने हरिसंस हार्डवेयर पर छापा मारा। टैक्स चोरी और अनियमितताओं की आशंका में की गई यह कार्रवाई इतनी गुप्त रही कि आसपास के व्यापारियों को भनक तक नहीं लगी। लेकिन देर रात तक दुकान का शटर खुला देख लोग चौंक गए।
जैसे ही रेड की खबर फैली, शहर के बाकी व्यापारी सतर्क हो गए। कुछ ने अपने पुराने रिकॉर्ड चेक करने शुरू कर दिए, तो कुछ ने जानकारियों के लिए अपने संपर्कों से बात की। हालांकि, GST अधिकारियों ने कोई भी जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया। उनका सिर्फ एक ही जवाब था – “जांच पूरी होने तक कोई बयान नहीं दिया जाएगा।”