GOLD PRICE TODAY: इन दिनों देशभर में शादियों की रुत चल रही है, जिससे बाजारों में भी खूब रौनक देखने को मिल रही है।इस बीच आपका भी मन यदि सोना खरीदने का हैं,तो फिर आपके लिए ये बढ़िया समय है, किसी कारण से आपने सोना खरीदने में देर कर दी तो हो सकता है बाद में पछताना, क्योंकि ऐसे ऑफर बार-बार नहीं आते हैं।
अपने हाई लेवल रेट से सोना काफी सस्ते में मिल रहा है, जो की एक बढ़िया मौके की तरह है। इसलिए देर न करके सोना फटाफट खरीद लें।
GOLD PRICE TODAY कितना है?
अब 24 कैरेट वाला शुद्ध सोना मार्केट में 63,220 रुपये और 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 57950 रुपये प्रति दस ग्राम है। सोना खरीदने का प्लान हैं तो सबसे पहले शहरों में GOLD PRICE TODAY की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। जिससे कोई दिक्कत न आए।
कई शहरों में जानिए GOLD PRICE TODAY
24 कैरेट वाले शुद्ध सोने की कीमत ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 63220 रुपये, वहीं 22 कैरेट वाले गोल्ड की 57,950 रुपये प्रति दस ग्राम पर है।
देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाला गोल्ड 63,350 रुपये की कीमत का है, वहीं इसके 22 कैरेट का भाव है 58100 रुपये प्रति दस ग्राम । जो की एक धांसू ऑफर की तरह है।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 63220 रुपये की कीमत पर 24 कैरेट वाला गोल्ड ,वहीं 57,950 रुपये में 22 कैरेट वाला सोना प्रति तोला में बिकता नजर आ रहा है।
मुंबई में 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव है 63220 रुपये, इसके 22 कैरेट की कीमत 57100 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा है।
24 कैरेट वाला गोल्ड चेन्नई में 63,820 रुपये में, जबकि 22 कैरेट सोना 58500 रुपये प्रति दस ग्राम पर ।
यहां जानें चांदी की कीमत (Know the price of silver here)
आप यदि देश के सर्राफा बाजारों से चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर समय न गवाएं। 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत बाजार में 76,700 रुपये दर्ज की जा रही है।
ऐसे में आपके घर परिवार में कोई उत्सव या शादी या ब्याह है तो फटाफट खरीदारी जरूर से कर ले ।