वरूण धवन स्टारर फ़िल्म “बेबी जॉन” का टीजर रिलीज़ कर दी गई है। फ़िल्म में वरुण धवन एंट्रेंस अवतार मे आयेगे नज़र।
baby john teaser आउट।
फ़िल्म बेबी जॉन का टीजर(baby john teaser) रिलीज़ किया गया है, जिसमें वरुण धवन इंटेंस नज़र आ रहे हैं। वरूण धवन किसी गद्दी पर बैठे हुए हैं, ट्रेडिशनल डांसर भी दिखाईं दे रहे हैं, जहां उनके चारों तरफ़ तलवारे नज़र आ रही है।
“थेरी” की हिंदी रीमेक है “baby john”.
साउथ फ़िल्म “थेरी” जिसे एटली ने डायरेक्ट किया था “Baby John” उसका ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जिसे एटली और मुराद खतानी ने प्रोड्यूस किया है।