अडाणी समूह के चेयरमैन, गौतम अडाणी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे जीत अडाणी की शादी से जुड़ी कुछ अहम जानकारी साझा की।
गौतम अडाणी ने बताया कि जीत अडाणी की शादी 7 फरवरी 2025 को होने जा रही है। उन्होंने कहा, “हमारी कार्यशाली पूरी तरह से सामान्य वर्ग के आम आदमी जैसी होगी। जीत भी यहां मां गंगा का आशीर्वाद लेने आए थे। उनकी शादी बहुत साधारण और पारंपरिक तरीके से होगी।”
अडाणी परिवार की शादी में नहीं होगा अतिथियों का कुंभ
गौतम अडाणी ने स्पष्ट किया कि जीत अडाणी की शादी में केवल परिवार के लोग ही शामिल होंगे और इसमें खास अतिथियों को बुलाने की योजना नहीं है। यह शादी पारंपरिक रूप से बहुत साधारण और निजी होगी।
जीत अडाणी की शादी के बारे में खास जानकारी
जीत अडाणी की शादी गुजरात के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा जैमिन शाह से हो रही है। दोनों ने मार्च 2024 में सगाई की थी। इस सगाई के बाद प्री-वेडिंग समारोह भी जयपुर में आयोजित किया गया था, जो काफी चर्चा में रहा था।