छत्तीसगढ़ के गरियाबंद की ढाई साल की बच्ची ट्विंकल निषाद का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में, आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता रीना साहू बच्ची से जनरल नॉलेज के सवाल पूछती हैं, और ट्विंकल बिना किसी झिझक के एक के बाद एक सही जवाब देती है।
वायरल वीडियो में ट्विंकल की हाजिर जवाबी देखकर हर कोई हैरान है। छोटी सी उम्र में इतने बड़े सवालों का सही जवाब देना किसी चमत्कार से कम नहीं! ट्विंकल कूटेना आंगनबाड़ी में पढ़ती है और वहां उसे सबसे होशियार बच्ची माना जाता है।
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग ट्विंकल की तारीफ कर रहे हैं और वीडियो को खूब शेयर भी किया जा रहा है। रीना साहू ने बताया कि आंगनबाड़ी में कुल 30 बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन ट्विंकल का ज्ञान सबको चौंका देता है। अब तो पूरी जगह पर ट्विंकल की प्रतिभा की चर्चा हो रही है!