लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगा है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर छत्तीसगढ़ पुलिस की ईओडब्लू (EOW) और एसीबी (ACB) विंग ने mahadev betting app मामले में केस दर्ज किया है…
508 करोड़ रुपये mahadev betting app के मालिकों से प्रोटेक्शन मनी लेने के आरोप में प्रिवेंशन आफ करप्शन एक्ट के तहत बघेल पर केस दर्ज किया गया है।
बतादें छत्तीसगढ़ कांग्रेस में Bhupesh Baghel सबसे दमदार नेता में से एक है जो की पिछले साल मुख्यमंत्री भी रहे थे,इस बार Loksabha election के लिए उन्हें राजनांदगांव से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में उतारा गया है,इस बीच अब उनपर FIR होना बघेल समेत पूरी कांग्रेस के लिए मुसीबत बन सकता है।
सूत्रों के मुताबिक mahadev betting app के मालिक रवि उप्पल व सौरभ चंद्राकर से 508 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी लेने जैसे गंभीर आरोप Bhupesh Baghel पर लगे हैं।
असीम दास के बयान से ईडी ने Bhupesh Baghel पर किया केस दर्ज
अपनी चार्जशीट में ईडी ने ये दावा किया है कि महादेव बेटिंग एप ने भूपेश बघेल समेत कई मंत्रियों और प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को करोड़ों की प्रोटेक्शन मनी दी है।
चंद्राकर और उप्पल के करीबी रहे असीम दास को भी ईडी ने विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान रायपुर की एक होटल की पार्किंग से तीन नवंबर को धर दबोचा था।असीम दास की गाड़ी तथा घर से भी पौने तीन करोड़ रुपये की बरामदगी हुई थी।
अपने बयान में असीम ने बताया कि वो किसी Bhupesh Baghel को ये पैसे देने आया था। दास ने ही इस राज का पर्दाफाश किया था कि वो 508 करोड़ रुपये की राशि अबतक भूपेश बघेल को पहुंचा चुका है। जिसके आधार पर ही बघेल पर FIR हुई है।