Elvish yadav फिर से मुश्किलों में घिर चुके हैं,नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर केस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए Youtuber को गिरफ्तार कर लिया है. यूट्यूबर पर पार्टी में सांपों के जहर के उपयोग करने का बड़ा गंभीर आरोप लगा है.
पुलिस ने नोएडा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में Elvish Yadav की गिरफ्तारी के बाद उनका मेडिकल चेकअप भी करवाया है.
साथ ही सूरजपुर न्यायालय में एल्विश यादव की केस के सिलसिले में पेशी भी हुई है. इसी दौरान का वीडियो भी सामने आया है, जिसमे एल्विश पुलिस वालों के साथ न्यायालय में जाते नजर आ रहें हैं और उनके चेहरे पर स्माइल भी है।