रविवार को DC vs RCB W के बीच खेला गया WPL 2024 Final मैच काफी रोमांचक रहा जिससे एक नया चैंपियन भी मिला। दिल्ली को 8 विकेट से पटखनी देते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फाइनल मुकाबला जीता।
पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 113 रन बना बनाए थे जिसको RCB की टीम ने 2 विकेट गंवाकर पा लिया। इसी के साथ दूसरी बार भी चैंपियन बनने का सपना दिल्ली का टूट गया।
WPL 2024 Final जितने के साथ ही RCB पर पैसों की खूब बारिश भी हुई,जबकि उपविजेता रही दिल्ली को 3 करोड़ रुपए मिले, टूर्नामेंट में RCB के ही खिलाड़ियों का दबदबा रहा यही वजह है कि पर्पल और ऑरेंज कैप भी RCB के प्लेयर्स ने जीता…
Whatsapp Channel |
WPL 2024 का ऑरेंज कैप विजेता कौन (Who is the Orange Cap winner of WPL 2024)
WPL 2024 का ऑरेंज कैप RCB की धाकड़ खिलाड़ी एलिस पेरी के सिर सजा। महिला प्रीमियर लीग 2024 के कुल 9 मैचों में उनके बल्ले से 341 रन निकले इसी से वह टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर रही। 69.4 के शानदार औसत के साथ पेरी ने धांसू प्रदर्शन किया। इस मामले में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग दूसरे नंबर पर रही।
WPL 2024 प्राइज मनी कितनी (How much is WPL 2024 prize money)
RCB को चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ भारी प्राइज मनी भी दी गई है। चैंपियन टीम को प्राइज मनी के तौर पर 6 करोड़ रुपये तगड़ा इनाम मिला हैं।
वहीं,WPL 2024 में उपविजेता रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को भी बड़ा इनाम मिला। उपविजेता के रूप में उन्हें 3 करोड़ रुपये की प्राइज मनी प्राप्त हुई।
WPL 2024 की पर्पल कैप विजेता खिलाड़ी (Purple Cap winning player of WPL 2024)
महिला प्रीमियर लीग 2024 में RCB की ही खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल ने 13 विकेट चटकाते हुए पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमाया। श्रेयंका ने फाइनल मैच में चार विकेट झटके थे। इसके बाद आरसीबी की ही दो अन्य खिलाड़ी इस मामले में दूसरे और तीसरे पायदान पर रही।
WPL 2024 की मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर कौन बनी (Who became the Most Valuable Player of WPL 2024)
अपने हरफनमौला प्रदर्शन के चलते दीप्ति शर्मा ने टूर्नामेंट में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर पुरस्कार जीता है। बल्ले और गेंद दोनों से शर्मा ने धूम मचाया। महिला क्रिकेट के इतिहास में वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक ही टी20 खेल में हैट्रिक व अर्धशतक दोनों बनाने वाली पहली महिला प्लेयर्स भी बनीं।