सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार धमकियां मिल रही हैं। कुछ समय पहले, इस गैंग ने सलमान खान के घर पर गोलीबारी भी की थी, जिससे काफी हंगामा हुआ था। इस समय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इस गैंग का काफी खौफ है। सलमान खान को मिल रही धमकियों के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब खबर आई है कि पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर पर भी फायरिंग हुई है। माना जा रहा है कि इसके पीछे वजह उनका सलमान खान से जुड़ा होना है। एपी ढिल्लों का घर वैंकूवर, कनाडा में है और वह ‘ब्राउन मुंडे’ और ‘समर हाई’ जैसे गानों के लिए जाने जाते हैं।
इस फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है। फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है, “1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग की है, जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और दूसरा वुडब्रिज टोरंटो है। इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेता हूं।”
पोस्ट में आगे लिखा गया है कि विक्टोरिया आइलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है। उसने सलमान खान के साथ काम करने की कोशिश की थी, जो उसे महंगा पड़ रहा है। उन्होंने धमकी दी है कि अगर वह अपनी हद में नहीं रहेंगे तो उन्हें बुरे अंजाम भुगतने होंगे।
Whatsapp Channel |
इससे पहले, सलमान खान के घर पर फायरिंग के बाद पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर पर भी फायरिंग की गई थी। इस घटना की जिम्मेदारी गोल्डी लॉरेंस गैंग ने ली थी, और इसके पीछे भी सलमान खान से जुड़े होने का कारण बताया गया था। उस समय भी सोशल मीडिया पर गिप्पी ग्रेवाल को धमकी दी गई थी।