इस बजट में GDP ग्रोथ, आयकर में छूट, सस्ते फोन, टीवी, कार और विभिन्न उद्योगों के लिए कई अहम घोषणाओं की उम्मीद है। यह बजट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा और आम लोगों के लिए कितनी राहत मिलेगी, यह देखना खास रहेगा।
बजट का लाइव प्रसारण
बजट भाषण 1 फरवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगा। अब आप बजट को कहीं से भी देख सकते हैं, क्योंकि लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इसे आप टीवी, फोन, लैपटॉप या टैबलेट के माध्यम से देख सकते हैं।
लाइव प्रसारण कहां देखें?
1 फरवरी को बजट का लाइव प्रसारण सरकारी वेबसाइट, न्यूज चैनल्स और सोशल मीडिया पर उपलब्ध होगा। इसे आप प्रभात खबर की वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, वित्त मंत्रालय के चैनल, दूरदर्शन, संसद टीवी, और PIB के ट्विटर हैंडल पर भी देख सकते हैं।
मोबाइल ऐप्स पर बजट 2025 की स्ट्रीमिंग
आप बजट 2025 की स्ट्रीमिंग इन ऐप्स पर भी देख सकते हैं:
JioCinema
Airtel Xstream
JioTV
Disney+ Hotstar
Tata Play
Vodafone Idea TV App
बजट 2025 की डीटेल मोबाइल पर
बजट 2025 की पूरी जानकारी मोबाइल पर भी उपलब्ध होगी। इसके लिए Union Budget Mobile App डाउनलोड करें, जो 1 फरवरी को वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश करने के बाद एक्टिव हो जाएगा। यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा और Android तथा Apple स्मार्टफोन्स पर काम करेगा।