Fighter teaser release : अभिनेता ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर का टीजर लॉन्च कर दिया गया है, आइए जानते है क्या कुछ है टीजर मे ख़ास।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार साथ नज़र आयेंगे।
फाइटर मे अभिनेता ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार साथ नज़र आयेंगे बॉलीवुड में दोनों कलाकार जहां अपनी अदाकारी से फ़िल्म जगत में अपना नाम रोशन किया है, अब फ़िर इस फिल्म के माध्यम से अपनी प्रतिभा को अलग ही लेवल मे पेश करेंगे।
ऋतिक रोशन एयरफोर्स पायलट स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पैटी और दीपिका पादुकोण मीनल राठौड़ के रोल मे नज़र आने वाले है फ़िल्म मे, यह पुरी तरह आसमान में एक्शन होने वाली मूवी होगी।
अनिल कपूर भी आयेंगे नज़र।
हाल ही में अपने रिलीज़ फ़िल्म “एनिमल” से सुर्खियां बटोर रहे अनिल कपूर अनिल भी ऋतिक के साथ फाइटर मे नजर आने वाले है जहां अनिल कपूर ऋतिक के साथी के रुप में दिखाई देंगे।
25 जनवरी को होगी fighter फिल्म रिलीज़।
“फाइटर” स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पैटी के रोल में नजर आएंगे ऋतिक फ़िल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, साथ ही फ़िल्म को 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है।