प्रेमी के साथ सरकारी आवास में बिस्तर पर थी महिला इंस्पेक्टर, आ धमकी आशिक की पत्नी… - News4u36
   
 
शैली राणा

प्रेमी के साथ सरकारी आवास में बिस्तर पर थी महिला इंस्पेक्टर, आ धमकी आशिक की पत्नी…

यूपी के आगरा के रकाबगंज थाने से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर के महिला इंस्पेक्टर सरकारी आवास में अपने प्रेमी के साथ हमबिस्तर होते रंगे हाथों पकड़ी गई. आशिक की पत्नी को जब इसकी भनक लगी तो वह वहां आ धमकी और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों की जमकर पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

मामला यूपी के आगरा के रकाबगंज थाने का है. जहां इंस्पेक्टर शैली राणा की तैनाती है. उनका थाना परिसर में ही एक सरकारी आवास है. जिसमे वह अकेले रहती हैं. शनिवार की शाम करीब 4 बजे के आसपास महिला इंस्पेक्टर अपने आशिक के साथ बिस्तर पर थी, इसी दौरान दो महिलाएं और कुछ युवक शैली के सरकारी आवास में पहुंच गए और सीधे गाली-गलौज करते हुए शैली राणा के आवास ने घुस गए. और अंदर से एक युवक और महिला इंस्पेक्टर को खींचते हुए बाहर निकाला.

वीडियो सुर्खियों में है

प्रेमी युवक भी एक इंस्पेक्टर है. वर्तमान में उसकी तैनाती मुजफ्फरनगर में है.महिला पुलिसकर्मी शैली राणा के उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा है. जिस वजह से वह उससे मिलने के लिए आया था. लेकिन घरवालों को भनक लग गई. प्रेमी युवक की पत्नी, बच्चा और घर के लोग आ धमके थे.जिन्होंने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें