कवर्धा। छत्तीसगढ़ के पंडरिया थाना क्षेत्र के रेहुटा गांव में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे तीन लोगों को कुचल दिया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद गांव में तनाव, सड़क पर चक्काजाम
हादसे के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया। गुस्साए ग्रामीणों ने कार में तोड़फोड़ कर दी और मृतकों के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। यह कवर्धा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर किया गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
पुलिस मौके पर, ग्रामीण कर रहे मुआवजे की मांग
सूचना मिलते ही पंडरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है। लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि:
मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए
दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए
घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस और प्रशासन हालात को काबू में लाने का प्रयास कर रहे हैं।