दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण आज, 27 मार्च को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है।
राम चरण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘RC16’ का टाइटल ‘पेड्डी’ रखा गया है। साथ ही, फिल्म से उनकी पहली झलक भी जारी कर दी गई है, जिसमें उनका दमदार अवतार देखने को मिल रहा है।
जाह्नवी कपूर संग पहली बार करेंगे रोमांस
इस फिल्म में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर नजर आएंगी। यह पहला मौका होगा जब ये दोनों कलाकार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
फिल्म का निर्देशन बुची बाबू सना कर रहे हैं, जो अपनी शानदार कहानी और निर्देशन के लिए जाने जाते हैं।
पैन इंडिया रिलीज होगी ‘पेड्डी’
‘पेड्डी’ एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अभी घोषित नहीं हुई है।
फैंस को अब इस फिल्म के और अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार रहेगा!
