ईरान के एक विश्वविद्यालय में उस समय हलचल मच गई जब एक युवती ने सख्त इस्लामी ड्रेस कोड के खिलाफ खुलेआम विरोध करते हुए अपने अंडरवियर तक के कपड़े उतार दिए। यह घटना इस्लामिक आजाद विश्वविद्यालय में शनिवार को हुई, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है। बताया जा रहा है कि युवती हिजाब पहनने की अनिवार्यता से बहुत परेशान थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। वीडियो में सुरक्षा गार्ड उसे हिरासत में लेते हुए दिख रहे हैं।
इस मामले पर विश्वविद्यालय के प्रवक्ता आमिर महजॉब ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर कहा कि युवती मानसिक दबाव में थी। लेकिन लोग इस दावे से पूरी तरह सहमत नहीं हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे जानबूझकर किया गया विरोध बताया।
एक यूजर लेई ला ने लिखा, “अधिकतर महिलाओं के लिए अंडरवियर में सार्वजनिक जगहों पर जाना बुरे सपने जैसा होता है। यह तो बस अधिकारियों की ओर से हिजाब को अनिवार्य बनाए जाने के खिलाफ एक सख्त जवाब है।”
गौरतलब है कि ईरान में यह पहली बार नहीं है जब महिलाओं ने इस तरह से विरोध किया हो। 2022 में भी एक युवा महिला की नैतिकता पुलिस की हिरासत में मौत के बाद पूरे देश में बड़े स्तर पर प्रदर्शन हुए थे। उस समय भी सुरक्षा बलों ने इन विरोधों को कड़े तरीके से दबाने की कोशिश की थी।
In Iran, a student harassed by her university’s morality police over her “improper” hijab didn’t back down. She turned her body into a protest, stripping to her underwear and marching through campus—defying a regime that constantly controls women’s bodies. Her act is a powerful… pic.twitter.com/76ekxSK7bI
— Masih Alinejad 🏳️ (@AlinejadMasih) November 2, 2024