हिजाब पर भड़की लड़की ने विरोध में उतारे अंडरवियर, VIDEO वायरल - News4u36
   
 
हिजाब पर भड़की लड़की ने विरोध में उतारे अंडरवियर, VIDEO वायरल

हिजाब पर भड़की लड़की ने विरोध में उतारे अंडरवियर, VIDEO वायरल

ईरान के एक विश्वविद्यालय में उस समय हलचल मच गई जब एक युवती ने सख्त इस्लामी ड्रेस कोड के खिलाफ खुलेआम विरोध करते हुए अपने अंडरवियर तक के कपड़े उतार दिए। यह घटना इस्लामिक आजाद विश्वविद्यालय में शनिवार को हुई, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है। बताया जा रहा है कि युवती हिजाब पहनने की अनिवार्यता से बहुत परेशान थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। वीडियो में सुरक्षा गार्ड उसे हिरासत में लेते हुए दिख रहे हैं।

इस मामले पर विश्वविद्यालय के प्रवक्ता आमिर महजॉब ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर कहा कि युवती मानसिक दबाव में थी। लेकिन लोग इस दावे से पूरी तरह सहमत नहीं हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे जानबूझकर किया गया विरोध बताया।

एक यूजर लेई ला ने लिखा, “अधिकतर महिलाओं के लिए अंडरवियर में सार्वजनिक जगहों पर जाना बुरे सपने जैसा होता है। यह तो बस अधिकारियों की ओर से हिजाब को अनिवार्य बनाए जाने के खिलाफ एक सख्त जवाब है।”

गौरतलब है कि ईरान में यह पहली बार नहीं है जब महिलाओं ने इस तरह से विरोध किया हो। 2022 में भी एक युवा महिला की नैतिकता पुलिस की हिरासत में मौत के बाद पूरे देश में बड़े स्तर पर प्रदर्शन हुए थे। उस समय भी सुरक्षा बलों ने इन विरोधों को कड़े तरीके से दबाने की कोशिश की थी।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें