इन दिनों elvish yadav से जुड़े एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। इस बार किसी दूसरे ने नही बल्कि खुद उनके पिता ने ही चौकाने वाले दावे किए हैं…
एक तरफ elvish yadav के दिन जेल में कट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके परिवार का रो रोकर बुरा है। उनकी मां अपने बेटे के लिए इतनी परेशान है कि उन्होंने तीन दिन से ठीक से खाना भी नहीं खाया, वहीं अब उनके पिता ने ऐसे हैरान कर देने वाले दावे किए है, जिसे सुन आप भी चौंक सकते हैं…
अक्सर Elvish Yadav के वीडियो में ऐसा देखा जाता है कि वो लक्जरी लाइफ जी रहे हैं,उनके पास गाड़ी बंगले और कई लक्जरी चीजें हैं, जिनको वे वीडियो में भी दिखाते हैं लेकिन वीडियो और असल लाइफ में सच्चाई क्या है ये खुद उनके पिता ने सबको बता दिया है…
Elvish Yadav के मां-बाप का शॉकिंग खुलासा
मीडिया से बातचीत में उनके माता पिता ने बताया कि जैसा व्लॉग्स वीडियो में दिखाया गया कि उनके पास दुबई में 8 करोड़ रुपये का लग घर है, वो सच नही है, अपने वीडियो में Elvish Yadav मर्सिडीज और पोर्श जैसी स्पोर्ट्स कारों के साथ अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में शो ऑफ करते नजर आ जाते हैं।
लेकिन अब इसपर भी उनके माता-पिता ने पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने बताया कि elvish yadav के पास ऐसी कोई गाड़ी ही नहीं है। सिर्फ एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक वैगन-आर है, जो की लोन पर ली हुई।
उनके पिता ने ये बात भी साफ किया कि वीडियो में दिखने वाली अधिकतर लग्जरी चीजें वो अपने दोस्तों के पास से शूट करने के लिए उधार पर लेता है, फिर बाद में उसे वापस कर देता है, इसी दौरान elvish yadav की मां ने भी खुलासा किया कि पिछले 3 दिनों से जबसे एल्विस गिरफ्तार हुआ है उन्होंने कुछ भी नहीं खाया है।