एक बार फिर से एल्विश यादव मुश्किलों में घिर गए हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचे यूट्यूबर ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे वे फिर से विवादों में आ गए हैं…
दरअसल वाराणसी में काशी विश्वनाथ का दर्शन करने एलविश यादव पहुंचे हुए थे। आरोप लगा है कि एलविश को मंदिर में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया।साथ ही प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करते हुए उन्होंने रेड जोन में अपनी तस्वीरें खिंचवाईं हैं।काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रतिबंध क्षेत्र में एलविश ने फोटो खिंचवाई. जबकि उस स्थान पर फोटोग्राफी की अनुमति नहीं है.
इसी के बाद से बनारस के वकीलों ने हंगामा मचा दिया है। वकीलों की ओर से पुलिस प्रशासन से एलविश के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है।
ए़़डिशनल सीपी ने वकीलों की मांग के आधार पर जांच के आदेश दे दिए हैं। मंदिर के एसपी सुरक्षा मामले की जांच में लगे हैं।