Elvish Yadav controversy: Youtuber elvish लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।हालही में हुए maxtern के साथ विवाद सुलझने के बाद अब एक बार फिर उनपर लिखित शिकायत दर्ज हुई है।
पीपल फॉर एनिमल के एक अधिकारी की ओर से उनके खिलाफ गाजियाबाद के थाने में धमकाने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी।
Bigg Boss OTT Season 2′ के विनर और फेमस यूट्यूबर elvish yadav अपने काम से ज्यादा विवादो (Elvish Yadav controversy) की वजह से चर्चा में है, उनकी मुश्किलें एक के बाद एक दस्तक देती ही जा रही हैं।
कभी उनपर सापों के जहर की तस्करी करने के गंभीर आरोप लगे। फिर एक रेस्टोरेंट में उन्होंने किसी की पिटाई करदी जिसका वीडियो सामने आया।
इसके बाद हालही में एक यूट्यूबर संग मारपीट के मामले में उनपर FIR हुई और अब एक और शिकायत उनके नाम दर्ज हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, PFA के एक अधिकारी ने elvish yadav के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें और उनके भाई को यूट्यूबर और उनके कुछ साथी लगातार धमकियां दे रहे हैं.
असल में अधिकारी गौरव और भाई सौरव ने ही सांप की तस्वरी करने वाले जैसे दावों की पुष्टि करी थी। और उसकी पतासाजी कर नोएडा थाने में FIR भी दर्ज करवाई थी।
गौरव गुप्ता ने अपने शिकायत में बताया है कि इसी केस के वजह से elvish yadav लगातार उन्हें और उनके भाई को धमकियां दे रहे हैं। और केस को वापस लेने के लिए कह रहे हैं।
इसी कारण से उन्होंने गाजियाबाद के एक थाने में इस मामले पर शिकायत दी है। वहीं, पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।