Elvish Yadav इन दिनों पुलिस की हिरासत में, Youtuber पर सांपों की तस्करी करने का गंभीर आरोप लगा है। इस दौरान अब एल्विश की एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है जिसे लोग अब मान रहे हैं की ये Elvish के लिए किया गया है जाने क्या बोली कीर्ति…
Elvish Yadav Arrest: पिछले कुछ समय से एल्विश का विवादो से सामना होता जा रहा है,इस बीच अब उनको पार्टी में सांपों की सप्लाई करने के आरोपों के चलते पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।फिलहाल Youtuber 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में हैं।
काफी सालों तक Elvish Yadav and Kirti Mehra रिलेशनशिप में थे। कुछ साल पहले ही वे दोनों दूर हुए । हालांकि, इसके बाद भी कीर्ति, एल्विश की अक्सर साइड लेती हुई नजर आ जाती है। ‘बिग बॉस’ के घर में जब Elvish थे उस दौरान भी कीर्ति ने उनका फुल सपोर्ट किया था। अब यूट्यूबर के जेल जाते ही कीर्ति मेहरा का सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया है।
Kirti Mehra ने दिया Elvish Yadav का साथ
Kirti Mehra भी एक जानी-मानी यूट्यूबर और फैशन इन्फ्लुएंसर हैं। सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव नजर आ जाती है।
हाल ही में, एल्विश के जेल जाते ही कीर्ति ने जो एक क्रिप्टिक पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है उसमे लिखा है, “गीता में लिखा है- कमजोर तेरा वक्त है, तू नहीं।” इस पोस्ट को देखने के बाद सभी फैंस मान रहे हैं कि कीर्ति ने Elvish के लिए ये पोस्ट किया है।