सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है ( Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) शो से एक बड़ी खबर सामने आई है की, अरमान और रूही की भूमिका में नजर आने वाले शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे अब शो से बाहर हो चुके हैं…
अरमान और रूही का अभिनय करने वाले स्टार्स शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे के कॉन्ट्रैक्ट को प्रोडक्शन हाउस की ओर से टर्मिनेट कर दिया गया है। इसकी जानकारी शो के प्रोडक्शन हाउस डीकेपी ने खुद दी है। सभी फैंस के लिए ये खबर किसी बड़े झटके की तरह है।
शहजादा धामी ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से हुए बाहर (Shehzada Dhami out of the show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार शो से जुड़े सूत्र से पता चला है कि शहजादा धामी Shahzada Dhami) के साथ काम करने में काफी दिक्कतें आ रही थी। शो के क्रू की भी उनके व्यवहार को लेकर शिकायतें थी। बात को सुलझाने की जगह उनका व्यवहार वैसे का वैसा ही रहा,जिससे काम करने का माहौल भी इससे प्रभावित होने लगा।
Whatsapp Channel |
प्रतीक्षा होनमुखे हुई ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से बाहर (Pratiksha Honmukh is out of Yeh Rishta Kya Kehlata Hai show)
वहीं, एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे(pratiksha honmukhe) अपने किरदार के अनुरूप ठीक से काम नहीं कर पा रही थी। ऐसे में इन दोनों स्टार्स पर ऐसा सख्त निर्णय लेना पड़ा। जैसा कि हम सभी को पता हैं कि शो से बढ़कर कोई नहीं हो सकता है। ऐसे में बहुत जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट किरदारों का ऐलान होगा।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai शो से फैंस को हैरान करने वाली खबर
प्रोडेक्शन हाउस के द्वारा ऐसा कड़ा कदम उठाया जाना एक बहुत ही हैरान कर देना वाला निर्णय है । क्योंकि सीरियल का ट्रैक इन दिनों बढ़िया पटरी पर है। इसी बीच में अब शो से मेन दो किरदारों को शो से बाहर का रास्ता दिखा देना फैंस के लिए बुरे सदमे की तरह है।