Big Boss OTT 2 सुर्खियों में छाया हुआ है, जब से एल्विस इस शो का हिस्सा बने हैं,तभी से शो भी ट्रेंडिंग में है,इन दिनों सोशल मीडिया पर सलमान खान का Elvis Yadav को फटकार लगाना चर्चा में बना हुआ है।
सलमान ने एल्विश को उनकी फैन आर्मी को लेकर खूब सुनाया था,जिसका वीडियो वायरल होने के बाद, अब एल्विश यादव की फैन आर्मी एक्टिव हो गई है। सलमान और बिग बॉस को सबक सिखाने और ये दिखाने की वे एल्विश के कितने बड़े प्रशंसक है कई सारे ट्वीट्स किए..
weekend ka vaar में सलमान ने एल्विश को उनके गलत बर्ताव की वजह से खूब सुना दिया था,जिसके कुछ देर बाद elvish Yadav थोड़े इमोशनल हो गए, लेकिन उनके फैंस को ये ठीक नहीं लगा।
तभी से ट्विटर पर एल्विश आर्मी यानी कि उनके सभी फैंस एक्टिव होकर सलमान को दिखाने कम समय में इतने ट्वीट कर दिए, जितने किसी फैन ने शायद ही किए होंगे।
एल्विश आर्मी ने रच डाला इतिहास
एल्विश के इंस्टा अकाउंट पर ये जानकारी शेयर की गई है कि, सिर्फ छह घंटे में ही एक मिलियन ट्वीट कर एल्विश आर्मी ने इतिहास रचा है। साथ ही ट्वीट्स के कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए गए हैं। बता दें कि कइयों हैशटैग अभी भी लगातार ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।
सलमान खान पर भड़की elvish army
एल्विश पर भड़कने के बाद से सलमान खान ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। Elvis के एक फैन ने कमेंट किया की, ‘सलमान को लगता है कि उनकी तरह एल्विश ने भी पैसे देकर फॉलोअर्स बढ़ाए हैं…लेकिन ऐसा नहीं, 500 रुपये देकर सलमान खान ने फॉलोअर्स खरीदे हुए हैं, Elvis भाई ने नहीं…एल्विश तो राजा है
इसी तरह एक और अन्य यूजर ने लिखा की, ‘500 रुपये की बात करने वाले, 24 घंटे स्ट्रीम कर एल्विश आर्मी के जरिए करोड़ों की कमाई कर रही है।