Elon Musk News Update: दुनिया के सबसे मशहूर टेक उद्यमियों में से एक एलन मस्क ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ की पॉडकास्ट सीरीज ‘WTF इज’ में शामिल होकर मस्क ने टेक्नोलॉजी, AI और अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें साझा कीं।
इसी दौरान उन्होंने बताया कि उनकी साथी शिवोन जिलिस आधी भारतीय मूल की हैं और उनके बेटे का बीच का नाम ‘शेखर’ भारतीय वैज्ञानिक सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर को सम्मान देने के लिए रखा गया है।
मस्क ने बेटे के भारतीय नाम की वजह बताई
पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान मस्क ने कहा—
“मेरी साथी शिवोन आधी भारतीय हैं। हमारे बेटे का बीच का नाम ‘शेखर’ रखा गया है, जो महान वैज्ञानिक सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर से प्रेरित है।”
मस्क ने बताया कि यह नाम भारतीय विज्ञान के इतिहास और चंद्रशेखर के योगदान के प्रति सम्मान को दर्शाता है।
कौन हैं शिवोन जिलिस?
शिवोन जिलिस तकनीक की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम हैं और Neuralink में महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत हैं।
उनके बारे में कुछ मुख्य बातें:
न्यूरालिंक में टॉप एक्जिक्यूटिव, AI और रोबोटिक्स पर काम
येल यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और फिलॉसफी में डिग्री
बचपन में उन्हें गोद लेने के लिए दे दिया गया था और कनाडा में पली-बढ़ीं
Forbes 30 Under 30 सूची में शामिल
मस्क और जिलिस के चार बच्चे हैं
