छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा। ED ने राज्यभर में 14 जगहों पर छापेमारी की, जिसमें चैतन्य बघेल के ठिकाने भी शामिल हैं। यह कार्रवाई आर्थिक गड़बड़ियों और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हो रही है।
इस छापेमारी के बाद रायपुर और पूरे राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई। बताया जा रहा है कि ED की टीमें अलग-अलग जगहों पर जांच कर रही हैं और दस्तावेजों व डिजिटल डेटा की पड़ताल कर रही हैं।
कांग्रेस की प्रतिक्रिया:
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर ED ने भूपेश बघेल के घर छापा मारा है।