जांजगीर-चाम्पा। कृष्णा हॉस्पिटल के डॉक्टर जयप्रकाश देवांगन को महिला मरीज से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
महिला ने इलाज के दौरान डॉक्टर पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया, जिसके बाद उसके परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल में हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही चाम्पा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभाली।
घटना के बाद डॉक्टर फरार हो गया था और बिलासपुर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे रास्ते में ही पकड़ लिया। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।