रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा रविवार को सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) की परीक्षा आयोजित की गई, लेकिन परीक्षा केंद्र की अव्यवस्था के कारण कई अभ्यर्थी समय पर परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए।
📍 गलत लोकेशन बनी परीक्षा से वंचित होने की वजह
रायपुर के कोलंबिया कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र को लेकर परीक्षार्थियों ने गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
अभ्यर्थियों का कहना है कि यह कॉलेज शहर के आउटर इलाके में स्थित है और गूगल मैप पर सही लोकेशन नहीं दिख रही थी।
केंद्र तक पहुंचने में कई उम्मीदवारों को एक घंटे से ज्यादा समय लग गया, जिससे वे परीक्षा से चूक गए।
❓ अभ्यर्थियों ने उठाए सवाल
अभ्यर्थी रवि कुमार साहू ने कहा:
“रविवार को शहर के कॉलेजों में छुट्टी थी, फिर भी परीक्षा केंद्र आउटर में क्यों बनाया गया? शहर के अंदर सारी सुविधाएं थीं, तो वहां केंद्र क्यों नहीं रखा गया?”
🗺️ गूगल मैप पर नहीं मिली सही जानकारी
कई उम्मीदवारों ने बताया कि गूगल मैप पर कोलंबिया कॉलेज की लोकेशन गलत दिखाई गई।
जिन उम्मीदवारों ने रास्ता पूछते हुए या मोबाइल ऐप के सहारे केंद्र तक पहुंचने की कोशिश की, वे भी समय पर परीक्षा स्थल नहीं पहुंच पाए।