बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र (Dharmendra) की तबीयत में सुधार तो है, लेकिन वे अभी भी घर पर बने वेंटिलेटर आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इसी बीच उनके इलाज के दौरान बने एक निजी वीडियो के वायरल होने से बड़ा विवाद खड़ा हो गया। यह वीडियो कथित तौर पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के एक कर्मचारी ने चोरी-छिपे रिकॉर्ड किया था। अब पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए उस कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।
चोरी-छिपे बनाया गया वीडियो, पुलिस ने स्टाफ को दबोचा
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किया गया कर्मचारी आईसीयू में काम करता था। उसने बिना अनुमति के धर्मेंद्र और उनके परिवार का एक निजी वीडियो रिकॉर्ड किया था। यही फुटेज बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया।
वीडियो में धर्मेंद्र अस्पताल की बेड पर लेटे दिख रहे हैं, जबकि देओल परिवार के सदस्य भावुक अवस्था में उनके पास मौजूद हैं। अस्पताल प्रबंधन ने शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया।

निजता के उल्लंघन के आरोप गंभीर
अस्पताल के अंदर, विशेषकर आईसीयू में, वीडियो बनाना और उसे सार्वजनिक करना मेडिकल एथिक्स और प्राइवेसी लॉ का सीधा उल्लंघन माना जाता है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी स्टाफ मेंबर ने बिना किसी अनुमति के वीडियो शूट कर उसे बाहर भेजा, जिससे धर्मेंद्र व उनके परिवार की निजता भंग हुई। अब उसके खिलाफ निजता भंग और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
धर्मेंद्र के लिए घर पर ही बनाया गया आईसीयू सेटअप
धर्मेंद्र को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते कुछ दिनों पहले ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लंबे उपचार के बाद 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
डॉक्टरों की सलाह पर अब उनके जुहू स्थित घर में ही मिनी आईसीयू तैयार किया गया है, जहां 24×7 मॉनिटरिंग के लिए चार नर्स और एक डॉक्टर की टीम तैनात है।
परिवार की ओर से अपील की गई है कि उनकी गोपनीयता का सम्मान किया जाए।
