धमतरी। शहर के बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित मोबाइल दुकान में चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए 16 मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान, कुल कीमत करीब ₹30,000, बरामद किए हैं।
पीड़ित दुकानदार अमित कश्यप, जो A.K. मोबाइल शॉप (स्वास्तिक भोजनालय के पास) चलाते हैं, ने 29 जून को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 28 जून की रात दुकान बंद करने के बाद जब अगली सुबह पहुंचे, तो देखा कि किसी ने टीना शेड तोड़कर दुकान में घुसकर 12 मोबाइल और अन्य सामान चोरी कर लिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में सिटी कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा, जो मोबाइल बेचने की फिराक में थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक वंश बघेल (उम्र 18 वर्ष 7 माह) निवासी मकेश्वर वार्ड, धमतरी है, और दूसरा नाबालिग है, जिसका नाम गोपनीय रखा गया है। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना कबूल कर लिया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश मरई, प्रआर. गोपी चंद्राकर, आरक्षक संजय पति, रघुराज कर्ष और भूपेन्द्र पदमशाली का विशेष योगदान रहा।