धमतरी में आगामी नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। भाजपा ने गोलछा के नामांकन पर आपत्ति जताते हुए उन्हें निगम का ठेकेदार बताया था।
नामांकन प्रक्रिया
धमतरी में महापौर के लिए कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें से 12 प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकृत कर लिया गया है। अपर कलेक्टर इंदिरा देवरानी के अनुसार, समीक्षा के बाद विजय गोलछा का नामांकन निरस्त कर दिया गया।
भा.ज.पा. की आपत्ति
भा.ज.पा. ने विजय गोलछा के नामांकन पर आपत्ति जताई थी, और उन्हें निगम का ठेकेदार बताते हुए चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने पर सवाल उठाए थे। आज हुई सुनवाई के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने गोलछा का नामांकन निरस्त कर दिया।