×
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दुगली थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने ही तीन साल के मासूम बेटे को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। इस दिल दहला देने वाली वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
स्थानीय लोगों ने जब यह खौफनाक मंजर देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अपने बेटे को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।