रायपुर। राजधानी के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में एक जमीन दलाल की दबंगई सामने आई है। पीड़ित व्यापारी ने आरोप लगाया है कि दलाल राजकुमार दुबे ने जबरन दुकान खाली कराई, और थाने में शिकायत के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
घटना नवज्योति नगर की है, जो सरस्वती नगर थाना से कुछ ही दूरी पर है। पीड़ित का कहना है कि वह कई वर्षों से वहां व्यापार कर रहा है। बीते रविवार की रात दलाल ने पीछे से सेंध मारकर दुकान में घुसपैठ की और शटर में वेल्डिंग करवा दी। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।
फिर भी FIR से इनकार!
व्यापारी ने सरस्वती नगर थाने में इसकी लिखित शिकायत दी, लेकिन थानेदार ने FIR दर्ज करने से साफ इनकार कर दिया। इससे पीड़ित व्यापारी बेहद परेशान है और भू-माफियाओं के हौसले और बढ़ गए हैं।
क्या कहता है कानून?
कानून के अनुसार, किरायेदार को इस तरह से जबरन दुकान खाली कराना अवैध है। किरायेदार की संपत्ति में घुसना चोरी और डकैती के दायरे में आता है। इसके बावजूद पुलिस की निष्क्रियता पर अब सवाल उठने लगे हैं।