हरियाणा के रोहतक जिले में शनिवार को बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
कैसे मिला शव?
पुलिस को सूचना मिली कि बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में शव हो सकता है। जब फॉरेंसिक टीम ने सूटकेस खोला, तो उसमें 22 साल की कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव मिला। शुरुआती जांच में पता चला कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है, लेकिन असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा।
कांग्रेस ने जताया विरोध
कांग्रेस ने इस हत्या पर कड़ा विरोध जताया और निष्पक्ष जांच की मांग की। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह घटना बेहद दुखद और पीड़ादायक है, और अपराधियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।
हिमानी का राजनीतिक जुड़ाव
हिमानी कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थीं और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल गांधी के साथ शामिल हुई थीं। उनकी कई तस्वीरें राहुल गांधी, दीपेंद्र हुड्डा और विधायक बीबी बत्रा के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।