रायपुर। कांग्रेस ने अभा आदिवासी कांग्रेस कमेटी के लिए सलाहकार परिषद (Advisory Council) का गठन किया है। इस नई टीम में छत्तीसगढ़ के 8 बड़े नेताओं को जगह दी गई है। खास बात यह है कि इनमें जेल में बंद विधायक कवासी लखमा का भी नाम शामिल है।
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस हाईकमान ने जिन नेताओं को परिषद में शामिल किया है, उनमें दीपक बैज, फूलो देवी नेताम, मोहन मरकाम, प्रेम साय सिंह, अमरजीत भगत, रामपुकार सिंह, खेल साय और कवासी लखमा के नाम शामिल हैं।
कवासी लखमा पिछले 8 महीनों से जेल में हैं, फिर भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
राजनीतिक गलियारों में इसे कांग्रेस की जनजातीय नेताओं को साधने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है
