सारंगढ़-बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने रविवार को सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) परीक्षा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने अशोका पब्लिक स्कूल, सीपीएम कॉलेज, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दानसरा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सारंगढ़ और पं. लोचन प्रसाद पाण्डेय शासकीय महाविद्यालय सारंगढ़ का दौरा कर परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डॉ. कन्नौजे ने परीक्षा केंद्रों के कक्षों में जाकर परीक्षार्थियों की उपस्थिति देखी और केंद्र अध्यक्षों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस मौके पर अपर कलेक्टर एस. के. टंडन, सहायक नोडल अधिकारी नरेश चौहान और सीएमओ राजेश पांडेय भी मौजूद रहे।
15 जून को आयोजित हुई परीक्षा:
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 15 जून (रविवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक एडीईओ परीक्षा आयोजित की गई थी। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 6042 अभ्यर्थियों के पंजीयन में से 4284 ने परीक्षा दी, जबकि 1758 अनुपस्थित रहे।