रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बेंगलुरु से लौटकर रायपुर पहुंचे और रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम सफल रहा, जहां उन्होंने नई उद्योग नीति पेश की, जिससे निवेशक प्रभावित हुए।
इस कार्यक्रम में ₹3,700 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले और कई कंपनियों के साथ समझौते (MoU) हुए। इससे इंजीनियरिंग और आईटी सेक्टर में नए उद्योग स्थापित होंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अब तक ₹4.40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं, जिनमें आईटी, इंजीनियरिंग और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
सीबीआई रेड पर बोले CM
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई रेड पर साय ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप की जांच सीबीआई कर रही है। उन्होंने साफ कहा कि इसमें शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सट्टे ने छत्तीसगढ़ के युवाओं की जिंदगी बर्बाद की, अब इसकी गहन जांच हो रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई तय है।