रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हिंदी दिवस पर एक बड़ी घोषणा की है कि अब राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में हिंदी में भी पढ़ाई शुरू की जाएगी। उन्होंने राजधानी में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि सरकार ने फैसला किया है कि एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में भी कराई जाएगी। सत्र 2024-25 से एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं के लिए हिंदी में भी पढ़ाई की सुविधा होगी। इसके लिए सभी जरूरी किताबें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदी दिवस का असली मतलब तभी पूरा होगा जब हम सरकार, प्रशासन और शिक्षा में हर जगह हिंदी का इस्तेमाल बढ़ाएं। उन्होंने खुशी जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में हिंदी में मेडिकल शिक्षा की बात की थी और अब इसे राज्य में लागू किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 10 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, और हिंदी में पढ़ाई का सबसे ज्यादा फायदा उन छात्रों को होगा जो ग्रामीण इलाकों से आते हैं और हिंदी माध्यम में पढ़े हैं। अंग्रेजी के कारण उन्हें अब तक पढ़ाई में जो दिक्कतें होती थीं, वह अब खत्म हो जाएंगी। हिंदी में पढ़ाई से छात्र अपने विषय को और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे और अच्छे डॉक्टर बन सकेंगे।