CM Revanth Reddy Controversial Statement On Hindu Gods:
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी एक बार फिर अपने बयान को लेकर राजनीतिक विवादों के केंद्र में हैं। हैदराबाद स्थित गांधी भवन में TPCC की कार्यकारिणी बैठक के दौरान उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसके बाद राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है।
रेड्डी ने कहा कि “हिंदू धर्म में शाकाहारियों, मांसाहारियों, शराब पीने वालों, अविवाहितों से लेकर दो बार शादी करने वालों तक—हर समूह के अलग-अलग भगवान हैं।” उन्होंने आगे पूछा—“आखिर हिंदू धर्म में इतने देवता क्यों हैं? हर ग्रुप अपने भगवान को मानता है।”
उनका यह बयान जैसे ही सामने आया, बीजेपी और बीआरएस ने इसे हिंदू भावनाओं का अपमान बताया और तत्काल माफी की मांग की।
बीजेपी का कड़ा हमला—कहा, क्या CM Revanth Reddy ने इस्लाम कबूल कर लिया है?
बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि सीएम रेवंत ने करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर चोट की है।
बीजेपी विधायक राजा सिंह ने तीखा प्रहार करते हुए पूछा—
“क्या ओवैसी से गठबंधन करते-करते रेवंत रेड्डी ने इस्लाम स्वीकार कर लिया?”
वहीं बीजेपी नेता चिक्कोटी प्रभु ने कहा कि “सीएम का बयान सुनकर पूरा हिंदू समाज शर्मिंदा है। कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम वोटों के कारण बची है—यह बात खुद रेवंत बार-बार कहते हैं।”
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एन. रामचंदर राव ने 3 दिसंबर को पूरे तेलंगाना में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।
कांग्रेस की तुलना हिंदू धर्म से—और शुरू हुआ विवाद
रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस की विविधता की तुलना हिंदू धर्म की विविध मान्यताओं से करते हुए कहा—
“जिस तरह हिंदू अलग-अलग देवताओं की पूजा करते हैं, उसी तरह कांग्रेस में भी अलग विचारधारा वाले लोग एक मंच पर रहते हैं। इसलिए कांग्रेस 140 साल से मजबूत है।”
उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर, शिव, हनुमान और लोकदेवताओं का उदाहरण देते हुए कहा कि “अविवाहितों का अलग भगवान है, दो बार शादी करने वालों का अलग, शराब पीने वालों का अलग और मांसाहारियों का अलग देवता।”
केंद्रीय मंत्री बोले—कांग्रेस की ‘हिंदू-विरोधी सोच’ उजागर हुई
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने X (ट्विटर) पर हमला बोलते हुए लिखा—
“कांग्रेस को हिंदुओं से नफरत है। रेवंत रेड्डी खुद कह चुके हैं कि ‘कांग्रेस मतलब मुसलमान’—ये उनका असली चेहरा है।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा AIMIM के आगे झुकती रही है और इस बयान ने फिर साबित किया कि कांग्रेस हिंदू हितों की अनदेखी करती है।
रेड्डी पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
रेवंत रेड्डी का विवादों से पुराना रिश्ता है।
पिछले साल उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था—
“जो भगवान की फोटो लेकर कुछ मांगता है, वह हिंदू नहीं—वह भिखारी है। सच्चा भगवान मंदिर में होता है, न कि पोस्टरों में।”
उस समय भी बीजेपी ने उनकी आलोचना की थी और अब एक बार फिर यह विवाद तूल पकड़ चुका है।
