CID Dinesh Phadnis Hospitalised:टीवी के चर्चित शो CID के एक एक्टर को दिल का दौरा पड़ने की खबर सामने आई है,जिसके बाद अब उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां वे जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर
एक्टर दिनेश फडनीस को पड़ा दिल का दौरा (Actor Dinesh Phadnis suffered a heart attack)
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर दिनेश फडनीस को उनके आवास पर ही दिल का दौरा आया था,इसके बाद उन्हें फौरन मुंबई के तुंगा अस्पताल एडमिट कराया गया है।
खबर है कि Dinesh अभी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। बीते 1 दिसंबर 2023 की रात उनको हार्ट अटैक आया था।
दिनेश फडनीस की हालत नाजुक (Dinesh Phadnis’s condition is critical)
CID टीवी शो में फ्रेड्रिक्स बन सभी को हंसाने वाले दिनेश फडनीस को हार्ट अटैक आने से एक्टर के सभी फैंस को गहरा धक्का लगा है,सभी प्रार्थना कर रहे हैं की वे जल्द ठीक हो जाए।
दिनेश फडनीस का हॉस्पिटल में इलाज जारी है (Dinesh Phadnis is undergoing treatment in the hospital)
साल 1998 से 2018 तक Dinesh Phadnis ने टीवी के चर्चित शो CID में फ्रेडरिक्स का रोल निभाया था। उनका किरदार दर्शकों को खूब हंसाता और गुदगुदाता था, फिलहाल हार्ट अटैक आने से उनको मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां अभी भी उनका इलाज जारी है।