Arbaaz Khan से ब्रेकअप पर ये क्या बोल बैठी Giorgia Andriani,रिश्ते पर किया खुलासा.. - News4u36
   
 
Arbaaz Khan and Giorgia Andriani Break Up

Arbaaz Khan से ब्रेकअप पर ये क्या बोल बैठी Giorgia Andriani,रिश्ते पर किया खुलासा..

Arbaaz Khan and Giorgia Andriani Break Up: एक्टर अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के अलग होने की चर्चा खूब सुर्खियों में है,इसी बीच अब जॉर्जिया एंड्रियानी ने अरबाज से अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है…

हालही में एक इंटरव्यू के दौरान जॉर्जिया (Georgia Andriani) ने अरबाज संग अपने रिश्ते पर बात रखते हुए कहा – इस समय, हम बहुत अच्छे दोस्त हैं,और हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे। लेकिन एक वक्त हम दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर भी रिश्ता था।

उन्होंने आगे बताया- हम हमेशा बेहद करीब रहे हैं। हमेशा अच्छे दोस्त रहे हैं। साथ में मौज-मस्ती करी। ये भी एक कारण था कि दोस्त बनना मुश्किल था। ऐसा लगता है कि शुरू से ही हमें पता था कि ये हमेशा के लिए नहीं रहेगा। लेकिन इसे मानने का हममे साहस नहीं था।

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के रिश्ते पर क्या बोली जॉर्जिया (What did Georgia say on the relationship between Arbaaz Khan and Malaika Arora)

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के रिश्ते पर जॉर्जिया ने कहा- मलाइका अरोड़ा की वजह से हमारे बॉन्ड पर कोई खास असर नहीं पड़ा। मलाइका के साथ अरबाज का जो रिश्ता था, वह हमारे रिश्ते के आड़े नहीं आया। वह पहले ही समाप्त हो चुका है।

जॉर्जिया ने आगे कहा – अरबाज और मैने आपसी रजामंदी से अलग होने का निर्णय किया है। अरबाज के लिए मेरे मन में हमेशा भावनाएं रहेंगी।

बता दें कि अभिनेता अरबाज खान Arbaaz Khan) की पहली शादी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से हुई थी। वहीं मलाइका अरोड़ा इन दिनों बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर से अपने रिलेशन की वजह से चर्चा में रहती है।

साल 2017 में अरबाज और मलाइका एक-दूजे से अलग हो गए थे जिसके बाद एक्टर अरबाज को अक्सर मॉडल और डांसर जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani) के स्पॉट किया जाने लगा, वहीं भले ही अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा अलग हो गए हों फिर भी वे अपने बेटे अरहान खान की परवरिश साथ मिलकर कर रहे हैं।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें