छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने CGPSC 2023 के टॉपर्स से मुलाकात की। उन्होंने सफल अभ्यर्थियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी और उन्हें किताबें भेंट की।
मुख्यमंत्री ने कहा, “आपने इस कठिन परीक्षा में टॉप कर यह साबित किया है कि आप युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बन चुके हैं। आपकी सफलता ने यह दिखा दिया है कि मेहनत और संकल्प से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है। अब आने वाली पीढ़ी आपकी तरफ देखेगी और आपकी सफलता की राह पर चलेगी।”
उन्होंने टॉपर्स से यह भी कहा कि, “आपका चयन पूरी पारदर्शिता से हुआ है, और अब आप प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आपको हमेशा लोक सेवा की जिम्मेदारी समझनी होगी, और धैर्य व विनम्रता से अपने दायित्वों को निभाना होगा।”
मुख्यमंत्री ने टॉपर्स को अपनी किताबों का तोहफा दिया, जिनमें स्वामी विवेकानंद, अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित पुस्तकें शामिल थीं।
इस मौके पर टॉपर्स ने अपनी सफलता के अनुभव साझा किए और इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया।