विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘छावा’ की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही। रिलीज के पांचवें हफ्ते में भी दर्शकों का जबरदस्त प्यार इस फिल्म को मिल रहा है।
31वें दिन की कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ‘छावा’ ने अपने पांचवें रविवार (31वें दिन) को 8 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही भारत में इसका कुल कलेक्शन 562.65 करोड़ रुपये हो गया।
विदेशों में भी तगड़ी कमाई
भारत के साथ-साथ विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी ‘छावा’ का जलवा बरकरार है। फिल्म ने दुनियाभर में 750.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।
फिल्म के सितारे और कहानी
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। उनकी एक्टिंग को लेकर दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
फिल्म में आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिट
‘छावा’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है और विक्की कौशल के करियर की भी सबसे बड़ी हिट साबित हुई है। फिलहाल, इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस से उतरना मुश्किल लग रहा है।